Press conference : प्रेस कॉन्फ्रेंस से पसीना क्यों छूटता है?

 https://uplive24.com/most-controversial-press-conference/

सोशल मीडिया (Social Media) पर जब कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press conference) वायरल होती है, तो उसके हर शब्द, हर हावभाव पर चर्चा होती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस होती क्या है, इसकी शुरुआत कब हुई और यह कैसे इतिहास की धारा बदल सकती है?

चलिए, आज इस माध्यम के इतिहास और सबसे चर्चित प्रेस कॉन्फ्रेंसों की कहानी समझते हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press conference) एक ऐसा सार्वजनिक मंच है जहां कोई चर्चित हस्ती सीधे पत्रकारों के सवालों का सामना करती है। 

यह चर्चित हस्ती कोई भी हो सकता है - नेता, अभिनेता, अधिकारी या संस्थान। Press conference के जरिये अपने पक्ष, विचारों और निर्णय के बारे में सार्वजनिक जानकारी दी जाती है। 

असली Press conference तो वह है, जिसमें पत्रकार खुलकर सवाल पूछें और सामने वाला जवाब दे। हालांकि पब्लिक रिलेशन ऑफिसर्स और मीडिया मैनेजमेंट के दौर में ऐसा कम होता है।

अब ज्यादातर हस्तियां पहले से तय सवालों के ही जवाब देती हैं। ऐसा भी होता है कि किसी को कोई सवाल पसंद नहीं आता, तो वह चुप रह जाता है। 

इन कमियों के बावजूद प्रेस कॉन्फ्रेंस संवाद का एक पारदर्शी जरिया है, क्योंकि अगर कुछ कहना होता है या चुप रहना होता है, तो सभी के सामने।

Press conference की शुरुआत कहां से मानी जाती है?

प्रेस कॉन्फ्रेंस का औपचारिक रूप 20वीं सदी की शुरुआत में देखने को मिला, जब अमेरिका में राष्ट्रपति Woodrow Wilson ने प्रेस से नियमित संवाद शुरू किया। परंतु इसके बीज तो इससे पहले ही बोए जा चुके थे।

1900 के दशक में जैसे-जैसे अखबारों और रेडियो का प्रभाव बढ़ा, नेताओं और मशहूर हस्तियों को लगा कि उन्हें अपनी बात जनता तक पहुंचाने के लिए एक व्यवस्थित माध्यम चाहिए। और यहीं से प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press conference) की अवधारणा ने आकार लेना शुरू किया।

दुनिया की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक प्रेस कॉन्फ्रेंस

रिचर्ड निक्सन की 'Watergate Scandal' प्रेस कॉन्फ्रेंस (1973) : अमेरिका के राष्ट्रपति निक्सन की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस इतिहास में इसलिए दर्ज हो गई क्योंकि उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया था, पर कुछ ही महीनों बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।

नेल्सन मंडेला की रिहाई के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस (1990) : दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद की समाप्ति की घोषणा के बाद मंडेला की प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press conference) ने पूरी दुनिया को भावुक कर दिया था। यह सिर्फ एक बयान नहीं, बल्कि आजादी की दस्तक थी।

ओसामा बिन लादेन के मारे जाने पर बराक ओबामा की प्रेस कॉन्फ्रेंस (2011) : दुनिया भर की निगाहें इस रात अमेरिकी राष्ट्रपति पर थीं, जब उन्होंने अल कायदा प्रमुख के खात्मे की खबर दी।

सबसे विवादित प्रेस कॉन्फ्रेंस

राजीव गांधी की बोफोर्स कांड पर प्रेस कॉन्फ्रेंस (1987) : भारत में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press conference) के इतिहास में यह एक ऐसा मोड़ था जिसने सत्ता के शीर्ष को हिला दिया। बोफोर्स सौदे में भ्रष्टाचार के आरोपों पर सरकार की सफाई ने और सवाल खड़े कर दिए।

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की प्रेस कॉन्फ्रेंस (2016-2020) : अमेरिकी राष्ट्रपति रहते ट्रंप की कई प्रेस कॉन्फ्रेंस विवादों में रहीं—कभी CNN को 'fake news' कहना, तो कभी महामारी पर वैज्ञानिक सलाह को नजरअंदाज करना। कोई एक चुनना मुश्किल है।

Press conference जो 30 सेकेंड में खत्म हो गई

स्कॉटिश फुटबॉल कोच गॉर्डन स्ट्रैचन (Gordon Strachan) से एक मैच हारने के बाद पत्रकारों ने हार की वजह पूछी। उन्होंने उत्तर दिया, 'Because they scored more goals than us.' यानी 'उन्होंने हमसे ज्यादा गोल किए।'

केवल 30 सेकेंड में सवाल और जवाब खत्म। यह वाकया फुटबॉल प्रेस कॉन्फ्रेंस इतिहास में सार्कास्टिक जीनियस की मिसाल माना जाता है।

आजकल प्रेस कॉन्फ्रेंस का स्वरूप बदल चुका है। यह अब केवल पत्रकारों तक सीमित नहीं है। YouTube लाइव, Twitter/X अपडेट्स, इंस्टा स्टोरीज - हर प्लेटफॉर्म इसका हिस्सा बन जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

Act of War : जब ये शब्द बन जाते हैं युद्ध का ऐलान

Constitution : पाकिस्तान का संविधान बनाने वाला बाद में कैसे पछताया

Pahalgam attack : भारत की स्ट्राइक से डरे पाकिस्तान ने दी सफाई