WhatsApp : अपना फोन चेक कीजिए, आज से इन पर काम नहीं करेगा वाट्सऐप


https://uplive24.com/whatsapp-will-stop-working-on-these-iphones-and-android-phones/

1 जून 2025 से WhatsApp कुछ पुराने iPhone और Android फोनों पर काम करना बंद कर देगा। iPhone 5s, iPhone 6 और Android 5.0 या उससे नीचे वाले डिवाइसेज़ पर अब WhatsApp सपोर्ट नहीं मिलेगा। पूरी लिस्ट और समाधान जानिए।

अगर आप भी पुराने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और WhatsApp चलाते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। Meta की स्वामित्व वाली मैसेजिंग ऐप WhatsApp आज यानी रविवार, 1 जून 2025 से कुछ पुराने मोबाइल फोनों के लिए सपोर्ट बंद कर रही है। पहले यह अपडेट 5 मई को लागू होने वाला था, लेकिन यूजर्स को तैयारी के लिए थोड़ा और समय देने के उद्देश्य से इसे टाल दिया गया था।

अब WhatsApp की नई अपडेट पॉलिसी के अनुसार, कुछ iPhone और Android डिवाइसेज पर यह ऐप काम नहीं करेगा क्योंकि इन फोनों का ऑपरेटिंग सिस्टम कंपनी की न्यूनतम जरूरतों को पूरा नहीं करता।

कौन से iPhone पर अब नहीं चलेगा WhatsApp?

WhatsApp ने iPhone के लिए न्यूनतम iOS 15.1 या इससे ऊपर का वर्जन अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में जिन iPhones में इससे नीचे का iOS है, वे अब WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। नीचे उन iPhones की लिस्ट दी जा रही है, जिन पर WhatsApp आज से सपोर्ट बंद कर रहा है -

- iPhone 5s

- iPhone 6

- iPhone 6 Plus

सोशल मीडिया पर कुछ रिपोर्ट्स में iPhone 6s, iPhone 6s Plus और iPhone SE (1st Gen) को भी इस लिस्ट में डाला गया था, लेकिन यह गलत है। इन मॉडलों में iOS 15.8.4 तक का अपडेट मिल जाता है, इसलिए फिलहाल ये डिवाइस WhatsApp के लिए सुरक्षित हैं।

कौन से Android फोन होंगे प्रभावित?

Android डिवाइसेज के लिए अब WhatsApp कम से कम Android 5.1 (Lollipop) की मांग करता है। जिन डिवाइसेज में इससे पुराना वर्जन है, उनमें WhatsApp अब नहीं चलेगा। इनमें कुछ पुराने लोकप्रिय फोन हैं - 

- Samsung Galaxy S3

- HTC One X

- Sony Xperia Z

ध्यान रहे कि Android की दुनिया बहुत अधिक वेरिएशन वाली है, इसलिए फोन मॉडल के अनुसार यह लिस्ट और लंबी हो सकती है।

आखिर WhatsApp पुराने फोनों का सपोर्ट क्यों बंद करता है?

WhatsApp समय-समय पर अपनी ऐप की न्यूनतम जरूरतों को अपडेट करता है ताकि ऐप की सिक्योरिटी बनी रहे, नए फीचर्स अच्छे से काम करें और यूजर एक्सपीरियंस बेहतर हो।

पुराने फोन हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के मामले में सीमित होते हैं, जिससे वे WhatsApp की नई सुविधाओं को पूरी तरह सपोर्ट नहीं कर पाते - जैसे कि वीडियो कॉलिंग, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, या नई डिजाइन वाली चैट स्क्रीन।

अगर आपका फोन प्रभावित हो रहा है तो आप क्या कर सकते हैं?

अगर आपका फोन भी इस अपडेट की चपेट में है, तो घबराने की जरूरत नहीं। आपके पास कुछ विकल्प हैं - 

नया स्मार्टफोन लें : अगर संभव हो तो ऐसा डिवाइस लें जिसमें कम से कम iOS 15.1 या Android 5.1 हो। बजट में iPhone SE (2nd या 3rd Gen) या कुछ अच्छे Android फोन मिल सकते हैं।

सॉफ्टवेयर अपडेट करें (अगर संभव हो) : अगर आपके पास iPhone 6s, 6s Plus या SE (1st Gen) है, तो उसे Settings > General > Software Update में जाकर iOS 15.8.4 तक अपडेट करें।

अन्य ऐप्स पर जाएं : अगर नया फोन लेना संभव नहीं है, तो आप Telegram या Signal जैसे अन्य मैसेजिंग ऐप्स पर स्विच कर सकते हैं, जो अभी कुछ पुराने फोनों पर चल जाते हैं।

अपने WhatsApp चैट्स का बैकअप लें : WhatsApp इस्तेमाल बंद होने से पहले अपनी चैट्स का बैकअप लेना न भूलें। iPhone यूज़र्स iCloud पर और Android यूजर्स Google Drive में चैट्स बैकअप कर सकते हैं। इसके लिए जाएं: Settings > Chats > Chat Backup

यह बदलाव किसे ज्यादा प्रभावित करेगा?

Apple के अनुसार, अब सिर्फ 5% iPhones ही ऐसे हैं जो iOS 15 या उससे पुराने वर्जन पर चल रहे हैं। इसलिए यह अपडेट अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में ज्यादा असर नहीं डालेगा। लेकिन भारत, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका जैसे देशों में, जहां लोग ज़्यादा समय तक एक ही डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, वहां इसका असर हो सकता है।

WhatsApp का यह कदम सुरक्षा और परफॉर्मेंस के लिहाज से समझदारी भरा है, लेकिन अगर आप पुराने डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह बदलाव आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप समय रहते फैसला लें और अपनी चैट्स का बैकअप भी जरूर ले लें।

आपके फोन में कौन-सा iOS या Android वर्जन है, यह देखने के लिए :

iPhone में जाएं : Settings > General > About

Android में जाएं : Settings > About Phone

अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें, ताकि कोई जरूरी मैसेज मिस न कर दे।

Comments

Popular posts from this blog

Act of War : जब ये शब्द बन जाते हैं युद्ध का ऐलान

Constitution : पाकिस्तान का संविधान बनाने वाला बाद में कैसे पछताया

Pahalgam attack : भारत की स्ट्राइक से डरे पाकिस्तान ने दी सफाई