Shubhanshu Shukla : कितना मुश्किल होता है स्पेस से जमीन पर उतरना

 https://uplive24.com/shubhnshu-shukla-returned-from-space-how-difficult-is-the-journey-back-from-iss/

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) अंतरिक्ष में अपना नाम दर्ज कर लौट आए हैं। उनकी सकुशल वापसी के लिए पूरा देश दुआ कर रहा था। uplive24.com पर जानिए कि कितना मुश्किल होता है स्पेस से वापसी का सफर।

जब कोई अंतरिक्ष यात्री International Space Station (ISS) की ओर उड़ान भरता है, तो पूरा देश गर्व से भर उठता है। लेकिन यह खुशी उस जोखिम की सच्चाई को नहीं मिटा सकती जो धरती पर वापसी के दौरान हर अंतरिक्ष यात्री को झेलनी पड़ती है। अंतरिक्ष में जाना जितना रोमांचक है, वापस लौटना उतना ही खतरनाक।

धरती की सतह पर लौटते समय, स्पेसक्राफ्ट को वायुमंडल में बेहद तेजी से घुसना होता है। इस दौरान अंतरिक्ष यान की बाहरी परत पर तापमान 1600°C से भी अधिक हो सकता है - इतना कि स्टील भी पिघल जाए। अगर किसी हिस्से की हीट शील्ड (heat shield) खराब हो जाए, या स्पेसक्राफ्ट का कोण थोड़ा भी गलत हो जाए, तो पूरा मिशन नष्ट हो सकता है।

यही हुआ था कल्पना चावला (Kalpana Chawla) के साथ।

1 फरवरी, 2003 को जब कल्पना चावला और उनके छह साथी पृथ्वी पर लौट रहे थे, उनका अंतरिक्ष यान - Space Shuttle Columbia तेजी से वायुमंडल में प्रवेश कर रहा था। लेकिन किसी को पता नहीं था कि लॉन्च के समय ही यान के एक पंख में छोटी-सी दरार पड़ गई थी। यह दरार हीट शील्ड में थी और वायुमंडल में लौटते समय वही दरार धीरे-धीरे बढ़ी। नतीजा, Columbia का ढांचा 60 किलोमीटर की ऊंचाई पर ही टूटने लगा और यान टुकड़ों में बंटकर जल गया।

कल्पना चावला, जिनके नाम पर लाखों बेटियों ने सपने गढ़े, धरती पर वापस लौट ही नहीं सकीं।

अंतरिक्ष से लौटते वक्त और क्या खतरे होते हैं?

हीट शील्ड फेलियर : जैसा कि कल्पना के साथ हुआ, अगर गर्मी को सहने वाली ढाल टूट जाए, तो यान जल सकता है।

Re-entry Angle Error : अगर वापसी का कोण ज्यादा तेज हुआ, तो यान जल सकता है; अगर बहुत सीधा हुआ, तो वापस वायुमंडल से उछल सकता है।

गति की समस्या : 28,000 km/hr की रफ्तार से लौटते यान को कुछ ही मिनटों में धीमा करना होता है, गलती की गुंजाइश नहीं।

Communication Blackout : वायुमंडलीय घर्षण के कारण कुछ मिनटों तक ग्राउंड स्टेशन से संपर्क टूट जाता है। इसी समय दुर्घटना की संभावना सबसे ज्यादा होती है।

G-Force का असर : लौटते वक्त शरीर पर बहुत अधिक गुरुत्वाकर्षण बल पड़ता है, जिससे कई बार मानसिक और शारीरिक नियंत्रण कमजोर हो जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

Act of War : जब ये शब्द बन जाते हैं युद्ध का ऐलान

Constitution : पाकिस्तान का संविधान बनाने वाला बाद में कैसे पछताया

Pahalgam attack : भारत की स्ट्राइक से डरे पाकिस्तान ने दी सफाई