Pakistan Betrayal : पाकिस्तान का धोखा, क्या कभी बदलेगा इसका डीएनए?

https://uplive24.com/pakistan-betrayal-is-the-truth-india-should-give-a-befitting-reply-on-pahalgam/ पाकिस्तान के लिए धोखा देना (Pakistan Betrayal) कोई हादसा नहीं है, यह उसके डीएनए में बसा हुआ है। इतिहास गवाह है कि चाहे अमेरिका हो, सऊदी अरब हो, अफगानिस्तान हो या भारत - पाकिस्तान ने हर उस हाथ को काटा है जिसने कभी उस पर भरोसा किया था। दुनिया में कुछ चीजें हैं जो बार-बार हो रही हैं, और पाकिस्तान के साथ धोखा देने (Pakistan Betrayal) का मामला इनमें सबसे बड़ा है। जब-जब पाकिस्तान के साथ बातचीत की गई, उस दौरान उसने हर बार दगाबाजी की है, और हर बार उसने शांति के मौकों को धोखे में बदलने की कोशिश की है। Pahalgam terror attack इसका ताजातरीन उदाहरण है, जो यह साबित करता है कि पाकिस्तान के दिल में कभी भी शांति की इच्छा नहीं रही। धोखे में पाकिस्तान ने अमेरिका को भी नहीं छोड़ा (Pakistan Betrayal with US) वह पाकिस्तान, जिसने War on Terror में अमेरिका के साथ मिलकर दुनिया को यह दिखाने का प्रयास किया कि वह आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है, वही आतंकवादियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन गया। ओसामा बिन लादेन (Osama bin La...