Pakistan : चीन का दिल आया पाकिस्तान के गधों पर
https://uplive24.com/china-and-pakistan-will-do-donkey-trade/
कभी आपने सोचा है कि अगर कोई मुल्क इतना मजबूर हो जाए कि उसका सबसे बड़ा एक्सपोर्ट आइटम गधा बन जाए, तो उसके हालात क्या होंगे?
हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान (Pakistan) की, और चीन की भी, जिसने हाल ही में पाकिस्तान में 'डंकी डिप्लोमेसी' का नया अध्याय शुरू किया है।
इस बार मसला न सी-पैक (CPEC) का है, न ग्वादर पोर्ट की सुरक्षा का। चीन अब पाकिस्तान में residential donkey farms यानी गधा फार्म बनाने की तैयारी में है। और वजह जानकर आप अपना सिर पीट लेंगे - चीन को पाकिस्तान (Pakistan) के गधे बहुत पसंद आ गए हैं।
डंकी फॉर डेवेलपमेंट!
बीते दिनों पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद में जब चीन के Donkey Industry के उपाध्यक्ष झाओ फेई और पाकिस्तान के कृषि मंत्री राणा तनवीर हुसैन के बीच मुलाकात हुई, तो बात धान, गेहूं या टेक्नोलॉजी पर नहीं, बल्कि गधों पर हुई। चीन ने पाकिस्तान की जलवायु और गधे-प्रजातियों को 'डंकी-फ्रेंडली' बताया और प्रस्ताव रखा कि क्यों न यहां गधों की 'इंडस्ट्रियल ब्रीडिंग' की जाए?
मंत्री साहब गदगद हो गए। बोले, 'चीन के साथ दोस्ती तो हमारी पुरानी है, अब अगर वो हमारे गधों से दोस्ती करना चाहें, तो हमें क्या ऐतराज़?'
गधा एक्सपोर्ट पाकिस्तान (Pakistan) की नई उम्मीद
पाकिस्तान (Pakistan) की गिरती अर्थव्यवस्था के बीच यह प्रस्ताव किसी संजीवनी से कम नहीं। जिस मुल्क की GDP से ज्यादा उसका IMF कर्ज हो, वहां अब गधे कमाई का जरिया बन रहे हैं। चीन में गधे के मांस की बेहद मांग है। साथ ही, वहां गधे की खाल से पारंपरिक दवा ejiao बनाई जाती है।
जानकारों की मानें तो सिर्फ ejiao industry की कीमत $6 बिलियन डॉलर से ऊपर है! और चीन में हर साल लाखों गधों की जरूरत होती है, जिसे वो अफ्रीका और अब पाकिस्तान (Pakistan) जैसे मुल्कों से पूरा कर रहा है।
पाकिस्तान (Pakistan) का 'गधातंत्र'
आपको जानकर हैरानी नहीं होनी चाहिए कि पाकिस्तान (Pakistan) पहले ही गधों की आबादी में तेजी से बढ़ोतरी कर रहा है। सरकारी रिपोर्ट कहती है कि वहां हर साल लाखों की संख्या में गधे बढ़ रहे हैं। यानी इंसान न सही, गधों की आबादी पर पाकिस्तान सरकार का पूरा फोकस है।
अब ग्वादर में donkey export zone बनाने की बात हो रही है। वहां slaughterhouses भी खुलेंगे, ताकि चीन तक premium donkey meat भेजा जा सके। एक तरफ चीन हाईस्पीड बुलेट ट्रेन बना रहा है, और दूसरी तरफ पाकिस्तान (Pakistan)... हाईस्पीड गधे।
IMF बार-बार पाकिस्तान को तगड़ी नसीहत दे रहा है, 'आय बढ़ाओ, खर्च घटाओ'। पाकिस्तानी सरकार ने वह तरीका गधों में तलाश लिया है, Income from Gadhas। अभी हमें मजाक लग रहा है, लेकिन कोई भरोसा नहीं कि जल्द ही वहां का नया बजट इस लाइन से शुरू हो, 'हम इस साल 1 लाख गधे एक्सपोर्ट करेंगे और उससे पाकिस्तान को उबारेंगे।'
Comments
Post a Comment