Airparks : यहां जाम में कार नहीं, प्लेन फंसते हैं

https://uplive24.com/in-this-american-residential-airparks-town-everyone-has-a-plane/

 सड़कों पर कार और प्लेन एक साथ... सुनने में किसी फंतासी फिल्म जैसा भले लग रहा हो, लेकिन यह हकीकत है Residential Airparks की। 

जरा एक पल के लिए आंखें बंद कीजिए। अब सोचिए कि आप किसी सुबह अपने घर से बाहर निकले हैं - चाय का प्याला हाथ में है, सूरज की किरणें आपके आंगन में उतर रही हैं… और सामने सड़क पर आपकी पड़ोसी अम्मा स्कूटर नहीं, एक चमचमाता छोटा हवाई जहाज टैक्सी कर रही हैं।

हैरानी हुई?

पर यह कोई ख्वाब नहीं, अमेरिका की कई बस्तियों की हकीकत है। ऐसी बस्तियां जिन्हें कहते हैं — Residential Airparks या Fly-in Communities.

Residential Airparks यानी जब घर और हवाई पट्टी एक साथ हों

इन बस्तियों में घरों के बाहर गैरेज नहीं, हैंगर होते हैं। चौड़ी-चौड़ी सड़कों पर कारें नहीं, छोटे निजी प्लेन दौड़ते हैं। यहां आसमान से उतरकर आप सीधा अपने ड्राइववे तक पहुंच सकते हैं।

Residential Airparks असल में ऐसे मोहल्ले हैं, जो एयरस्ट्रिप्स के चारों ओर बसे होते हैं। यहां के निवासी शौकिया या पेशेवर पायलट होते हैं और प्लेन रखना उतना ही आम होता है जितना हमारे यहां मोटरसाइकिल।

यह सिलसिला शुरू कैसे हुआ?

द्वितीय विश्व युद्ध (WWII) के बाद, अमेरिका के पास हजारों की संख्या में खाली पड़ी सैन्य हवाई पट्टियां थीं। और पायलटों की संख्या? वह भी बढ़कर 34,000 से सीधे 4 लाख हो चुकी थी!

तब Civil Aeronautics Administration ने एक विचार रखा - क्यों न इन पुरानी पट्टियों को ऐसी बस्तियों में बदला जाए जहां सेवानिवृत्त पायलट रह सकें, उड़ सकें, और जीवन को फिर से हवा में महसूस कर सकें?

और इसी सपने से जन्म हुआ Fly-in Communities का।

Sierra Sky Park : सबसे पहली उड़ान

इस कल्पना को सबसे पहले जमीन दी कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो (Fresno, California) में बने Sierra Sky Park ने। वर्ष था 1946।

यह दुनिया का पहला Residential Airpark बना, जहां पायलट अपने घर से ही प्लेन तक जा सकते थे, बिना किसी एयरपोर्ट की लाइन में लगे।

यहां घरों के बीच की सड़कें इतनी चौड़ी बनाई गईं कि प्लेन और कार एक साथ चल सकें। घर के सामने बने हैंगर में आपका Cessna खड़ा रहता और सुबह की सैर यानी ‘एक उड़ान’ के बराबर होती।

Cameron Airpark : हवा में बसा एक मोहल्ला

अब आइए आपको एक ऐसी जगह ले चलें, जो आज भी उस सपने को पूरी तरह जीती है - Cameron Airpark, कैलिफोर्निया।

यहां हर निवासी की पहचान उसके प्यार से है, और वो है aviation।

Cameron Park Airport एक सक्रिय जनरल एविएशन एयरपोर्ट है, जिसकी हवाई पट्टी की लंबाई करीब 1,235 मीटर है। लेकिन जो बात इसे खास बनाती है, वह है इसके चारों ओर बसा Cameron Airpark Estates - एक मोहल्ला, जहां सड़कों पर विमान चलते हैं।

यहां की गली का नाम Boeing Road है। हर घर के साथ बना है एक निजी हैंगर, जहां लोग अपने प्लेन को पार्क करते हैं। यहां सुबह-सुबह उठकर लोग जैसे टहलने जाते हैं, वैसे ही विमान को रनवे तक टैक्सी करते हैं। 

यहां की सड़कों को इस तरह डिजाइन किया गया है कि प्लेन और कार एक ही लेन पर एक-दूसरे से बिना टकराए चल सकते हैं। सड़कों के किनारे कोई दुकानें नहीं, कोई रेड लाइट नहीं - बस प्लेन, हैंगर और एक आकाश की खुली छांव।

पूरी दुनिया में कितने ऐसे मोहल्ले हैं?

आज की तारीख में दुनिया भर में 630 से ज्यादा Residential Airparks मौजूद हैं। इनमें से 610 से भी ज्यादा सिर्फ अमेरिका में हैं।

Florida, Oregon, Washington, Texas जैसे राज्यों में कई Private Airparks विकसित किए गए हैं। कुछ तो इतने बड़े हैं कि वहां गोल्फ कोर्स, पूल, घुड़सवारी ट्रैक और क्लब हाउस तक होते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Act of War : जब ये शब्द बन जाते हैं युद्ध का ऐलान

Constitution : पाकिस्तान का संविधान बनाने वाला बाद में कैसे पछताया

Pahalgam attack : भारत की स्ट्राइक से डरे पाकिस्तान ने दी सफाई