Gaza : दुनिया की सबसे भूखी जगह गाजा

https://uplive24.com/entire-population-of-gaza-is-at-risk-of-famine/ गाजा (Gaza) इस समय एक भयानक मानवीय संकट से जूझ रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने साफ कहा है कि पूरी दुनिया में सिर्फ गाजा (Gaza) ही ऐसा इलाका है, जहां सौ फीसदी आबादी भुखमरी के गंभीर खतरे से जूझ रही है। यूनाइटेड नेशंस की मानवीय सहायता एजेंसी (OCHA) के प्रवक्ता जेन्स लार्के के मुताबिक, गाजा इस समय दुनिया की सबसे भूखी जगह बन चुकी है। यहां एक भी इंसान ऐसा नहीं है जो खाद्य संकट के खतरे से बाहर हो। Gaza में भूख, लूट और बमबारी का तांडव गाजा में हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि बाजारों में खाने-पीने की चीजों को लेकर लूट मच गई है। गाजा के मध्य क्षेत्र देयर अल-बलाह में स्थित यूनाइटेड नेशंस के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के वेयरहाउस में पिछले दिनों सैकड़ों लोग घुस गए। इस भगदड़ में दो लोगों को गोली लग गई और उनकी मौत हो गई। रफा में अमेरिका और इजराइल की मदद से बनाए गए 'गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन' (GHF) के वितरण केंद्र पर भी हजारों लोगों की भीड़ टूट पड़ी। भीड़ को रोकने के लिए इजरायली सेना ने हवा में फायरिंग की, लेकिन भीड़ पर सीधे गोली नही...