Elon Musk Resign : ट्रंप और मस्क में कौन, किससे नाराज हुआ?
https://uplive24.com/why-elon-musk-resign-from-trump-government/
एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच संबंधों में दरार अब साफ दिखने लगी है। मस्क अब ट्रंप की नीति और खर्चों पर सवाल उठा रहे हैं, साथ ही उन्होंने सरकार से दूरी (Elon Musk Resign) भी बना ली है। पढ़िए मस्क की राजनीतिक यात्रा, xAI विवाद और DOGE टीम की सच्चाई से जुड़ी पूरी कहानी।
कभी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के सबसे करीबी माने जाने वाले एलन मस्क अब उसी सरकार से दूरी बनाते (Elon Musk Resign) नजर आ रहे हैं, जिसकी नीतियों को सुधारने के लिए वे एक समय तक चौबीसों घंटे काम कर रहे थे।
मस्क ने खुद को ट्रंप का पहला दोस्त कहा था, लेकिन अब वही मस्क न सिर्फ ट्रंप के घरेलू नीति बिल पर सवाल उठा रहे हैं, बल्कि अपनी ही बनाई सरकारी योजना DOGE (Department of Government Efficiency) को कमजोर करने का आरोप भी लगा रहे हैं।
मस्क ने इस्तीफा क्यों दिया (Elon Musk Resign)
एलन मस्क ने हाल ही में कहा कि ट्रंप द्वारा पास किया गया घरेलू नीति बिल अमेरिका के बजट घाटे को और बढ़ाएगा, न कि कम करेगा। उन्होंने कहा कि यह बिल उनकी DOGE टीम के काम को कमजोर करता है। एक इंटरव्यू में उन्होंने माना कि उन्होंने सरकार और राजनीति में बहुत ज्यादा समय बर्बाद कर दिया, जिसकी वजह से उनके कंपनियों की छवि भी प्रभावित हुई।
मस्क ने इस बात की पुष्टि की है कि अब वे सरकार के लिए काम करना बंद कर रहे हैं (Elon Musk Resign) और अपनी कंपनियों - X, Tesla और SpaceX पर पूरा ध्यान देंगे।
AI प्रोजेक्ट को लेकर विवाद
मस्क की नाराजगी और इस्तीफे (Elon Musk Resign) के पीछे एक और बड़ी वजह यह है कि ट्रंप प्रशासन ने एक बड़ी AI डील के लिए उनकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी OpenAI को चुन लिया, जो अबू धाबी में डेटा सेंटर बना रही है। मस्क ने न केवल व्हाइट हाउस के AI सलाहकार डेविड सैक्स से इस पर आपत्ति जताई, बल्कि खुद को इस प्रोजेक्ट में शामिल करने की मांग भी की, जो अस्वीकार कर दी गई।
वादे अधूरे, रिश्ते भी अधूरे?
एलन मस्क (Elon Musk) ने 2024 के चुनाव में सबसे ज्यादा पैसे खर्च किए थे और वादा किया था कि 2026 के मिडटर्म इलेक्शन से पहले वे ट्रंप समर्थित संगठनों को 100 मिलियन डॉलर देंगे। लेकिन खबरों के मुताबिक अब तक वह पैसा नहीं आया है। व्हाइट हाउस के कुछ अधिकारी अब भी मानते हैं कि मस्क और ट्रंप के बीच अच्छे संबंध हैं, लेकिन अब यह रिश्ता वैसा नहीं रहा जैसा पहले था।
DOGE टीम और सरकार में भीतरघात
DOGE टीम, जिसे मस्क ने सरकारी खर्चों को कम करने के लिए शुरू किया था, अब कई विवादों में घिर गई है। इस टीम ने कई बार अपने खर्च-बचत के आंकड़े बढ़ा-चढ़ा कर पेश किए और बाद में अपने ही पोस्ट डिलीट करने पड़े। मस्क ने सरकारी कर्मचारियों को हर हफ्ते पांच उपलब्धियों की रिपोर्ट देने का निर्देश भी दिया था, वरना नौकरी जाने का खतरा था। हालांकि, हाल ही में रक्षा विभाग के कर्मचारियों को इस नियम से राहत मिल गई।
एलन मस्क ने हाल ही में कहा था कि अब वह सप्ताह में सिर्फ एक-दो दिन ही सरकारी मामलों में समय देंगे और बाकी समय Tesla, X और SpaceX को देंगे। उन्होंने SpaceX के एक नए मिशन की लॉन्चिंग में खुद हिस्सा लिया।
Elon Musk और Donald Trump की जोड़ी कभी अमेरिकी राजनीति में सबसे प्रभावशाली मानी जाती थी, लेकिन अब परिस्थितियां बदल रही हैं। मस्क धीरे-धीरे राजनीति से पीछे हट रहे हैं और उनकी सरकारी परियोजनाएं भी सवालों के घेरे में हैं। ट्रंप भी अब मस्क का नाम लेने से बचते हैं।
यह कहना मुश्किल है कि यह दूरी अस्थायी है या स्थायी। लेकिन इतना जरूर तय है कि जब दुनिया के सबसे अमीर इंसान और अमेरिका के सबसे विवादित राष्ट्रपति के बीच रिश्तों में खटास आती है, तो उसका असर सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि तकनीक, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर भी पड़ता है।
Comments
Post a Comment