Ring of Fire : आग का गोला क्यों कही जाती है धरती की यह जगह

https://uplive24.com/what-is-ring-of-fire-why-do-earthquakes-tsunamis-occur/ भूकंप और सुनामी क्यों आते हैं? रिंग ऑफ फायर क्या है (Ring of Fire) और इससे जुड़े देशों पर कितना बड़ा खतरा मंडरा रहा है? धरती का यह रहस्य खुलेगा uplive24.com पर। धरती के भीतर लगातार कुछ न कुछ हलचल होती रहती है, जिसे आमतौर पर हम महसूस नहीं कर पाते। लेकिन जब यह आंतरिक गतिविधि अचानक सतह तक पहुंचती है, तो वह भूकंप या सुनामी जैसे भयंकर रूप में हमारे सामने आती है। भूकंप और सुनामी, दोनों ही प्राकृतिक आपदाएं हैं, जिनका सीधा संबंध धरती की भूगर्भीय संरचना और टेक्टोनिक प्लेट्स की हरकत से होता है। धरती की ऊपरी परत कई विशाल प्लेटों में बंटी होती है, जिन्हें टेक्टोनिक प्लेट्स कहा जाता है। ये प्लेटें बहुत धीमी गति से सरकती रहती हैं, लेकिन जब ये एक-दूसरे से टकराती हैं, या खिसकने में रुकावट आती है, तो धरती के भीतर तनाव जमा होने लगता है। जैसे ही यह तनाव अचानक टूटता है, धरती हिलने लगती है और यह कम्पन जब सतह तक पहुंचता है तो उसे हम भूकंप कहते हैं। यही प्रक्रिया अगर समुद्र के अंदर होती है, तो उसका असर पानी की सतह ...