आपके लैपटॉप में क्यों है Fn key?

 

Function of Fn key : लैपटॉप की Fn Key क्या होती है और कैसे काम करती है? uplive24.com पर जानिए brightness, volume, Wi-Fi, keyboard backlight और brand features को कंट्रोल करने में इसकी पूरी उपयोगिता।

Function of Fn key : अक्सर हम अपने लैपटॉप कीबोर्ड पर मौजूद कई बटनों का इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन उनका पूरा उपयोग क्या है, यह कम ही लोग जानते हैं। खासकर F1 से F12 तक की ऊपर लगी फंक्शन कीज और लेफ्ट-साइड में मौजूद ‘Fn’ बटन।

Fn यानी ‘Function’ Key - एक ऐसी चाबी जो आपके लैपटॉप को मल्टीटास्किंग पावर देती है, लेकिन इसे गलत तरीके से दबाने पर कुछ नहीं होता। ज्यादातर लोग इसी वजह से समझ नहीं पाते कि यह बटन काम क्यों नहीं कर रहा। (Function of Fn key)

Mobile addiction can cause tech neck : फोन की वजह से गर्दन पर पड़ रहा 27 किलो वजन

Fn Key क्या है और कैसे काम करती है? (Function of Fn key)

Fn यानी Function Key एक मॉडिफायर बटन है। यह अपने आप कुछ नहीं करती। यह हमेशा दूसरी किसी कुंजी के साथ दबाने पर ही काम करती है। यानी Fn + F1, Fn + F2, Fn + Spacebar, आदि। इसीलिए जब लोग सिर्फ Fn दबाते हैं तो स्क्रीन पर कोई बदलाव नहीं दिखता।

ब्राइटनेस बढ़ाने या घटाने के लिए : Fn + F5/F6

वॉल्यूम कंट्रोल या म्यूट करने के लिए : Fn + F1/F2/F3

मॉनिटर और प्रोजेक्टर के बीच स्विच करने के लिए : Fn + F4

लैपटॉप में अगर कीबोर्ड बैकलाइट मौजूद है, तो Fn + Spacebar से उसकी ब्राइटनेस बदली जा सकती है। इसी शॉर्टकट से कई लैपटॉप में Touchpad को ऑन/ऑफ भी किया जा सकता है।

यानी यह एक तरह से लैपटॉप की Multimedia और Display Settings को तुरंत एडजस्ट करने का शॉर्टकट है। (Function of Fn key)

यह Key प्रोजेक्टर/मॉनिटर स्विच भी है - Fn + F4 → लैपटॉप स्क्रीन से प्रोजेक्टर या दूसरे मॉनिटर पर स्विच करने के लिए। ये फीचर्स खासकर प्रेजेंटेशन, क्लासरूम या ऑफिस मीटिंग्स में सबसे ज्यादा काम आते हैं।

आपके दिमाग से भी बन सकता है कंप्यूटर, चल रहा प्रयोग

कीबोर्ड और टचपैड कंट्रोल

Fn Key का इस्तेमाल आपके लैपटॉप हार्डवेयर को कंट्रोल करने के लिए भी होता है।

टचपैड ऑन/ऑफ : कई ब्रांड्स में यही कॉम्बिनेशन टचपैड को ऑन या ऑफ करने के लिए भी होता है। (Function of Fn key)

स्लीप, हाइबरनेशन और पावर सेविंग मोड : कुछ लैपटॉप में Fn Key को पावर मैनेजमेंट फंक्शन से जोड़ा जाता है।

Wi-Fi या Bluetooth ऑन/ऑफ : Fn + F9 → वायरलेस कनेक्टिविटी ऑन/ऑफ।

यह फीचर तब काम आता है जब Wi-Fi अचानक बंद हो जाए और आप उसे जल्दी से ऑन करना चाहें।

कुछ कंपनियां Fn Key को अपने खास फीचर्स के लिए इस्तेमाल करती हैं - Gaming Mode ON/OFF, फैन स्पीड कंट्रोल, System Optimization।

HP, Dell, Lenovo, MSI, Asus, Acer जैसी कंपनियों में Fn की सेटिंग अलग-अलग हो सकती है।

बच्चों को किस उम्र में मोबाइल देना चाहिए?

आप चाहें तो Fn Key को ऑन या ऑफ भी कर सकते हैं - Fn + ESC, इसे दबाने से Fn Lock ऑन या ऑफ हो जाता है।

अगर आपको लगता है कि Fn के बिना ही F1–F12 कीज काम करनी चाहिए, तो Fn Lock ऑन कर लें। अगर आप इसे Function Mode में इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो Fn Lock ऑफ कर दें। (Function of Fn key)

लैपटॉप की Fn Key भले ही छोटी दिखती हो, लेकिन यह आपके सिस्टम की कई महत्वपूर्ण सेटिंग्स को एक सेकंड में बदलने की ताकत रखती है। ब्राइटनेस से लेकर वॉल्यूम, नेटवर्क से लेकर बैकलाइट - कई फंक्शन सिर्फ एक कॉम्बिनेशन से कंट्रोल किए जा सकते हैं।

अगर आप इसे सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं, तो आपका लैपटॉप इस्तेमाल करने का अनुभव काफी तेज और आसान हो सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

Act of War : जब ये शब्द बन जाते हैं युद्ध का ऐलान

Constitution : पाकिस्तान का संविधान बनाने वाला बाद में कैसे पछताया

Pahalgam attack : भारत की स्ट्राइक से डरे पाकिस्तान ने दी सफाई