Kunal Kamra controversies : CEO हो या PM, किसी से भी भिड़ जाते हैं कुणाल कामरा



https://uplive24.com/big-controversies-of-comedian-kunal-kamra/

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने विवादित बयानों (Kunal Kamra controversies) और तीखी टिप्पणियों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के कारण वे फिर से विवादों में हैं। इस मामले में शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने कामरा के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

https://uplive24.com/what-did-comedian-kunal-kamra-say-about-eknath-shinde/

इसके अलावा, रविवार रात शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उस स्टूडियो में तोड़फोड़ की, जहां कामरा का शो शूट किया जा रहा था। आइए जानते हैं कुणाल कामरा के अब तक के बड़े विवादों के बारे में।

ओला CEO भाविश अग्रवाल के साथ विवाद

कामरा और ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल के बीच सोशल मीडिया पर बहस हो चुकी है। एक बार भाविश ने ओला गीगाफैक्ट्री की एक फोटो शेयर की थी। इसके जवाब में कामरा ने ओला स्कूटरों की सर्विस सेंटर में खड़ी तस्वीरें पोस्ट कर दीं और सर्विस क्वालिटी पर सवाल उठाए।

इस पर भाविश ने तीखा जवाब देते हुए कहा, 'अगर इतनी ही चिंता है तो आइए और हमारी मदद कीजिए। मैं आपको पेड ट्वीट और असफल करियर से ज्यादा पैसे दूंगा।' भाविश के साथ कुणाल का यह विवाद (Kunal Kamra controversies) सोशल मीडिया पर छाया रहा था।


विश्व हिंदू परिषद (VHP) से टकराव

2022 में हरियाणा के गुरुग्राम में कुणाल कामरा का शो होने वाला था, लेकिन बजरंग दल और VHP के विरोध के बाद शो रद्द करना पड़ा। इसके बाद कामरा ने वीएचपी को चैलेंज करते हुए एक खुला पत्र लिखा और नाथूराम गोडसे की निंदा करने की चुनौती दी। 

कामरा के इस विवाद (Kunal Kamra controversies) ने भी राजनीतिक हलचल मचा दी थी।

अर्नब गोस्वामी से भिड़ंत

2020 में इंडिगो फ्लाइट में कामरा और पत्रकार अर्नब गोस्वामी (Kunal Kamra and Arnab Goswami controversy) आमने-सामने आए। कामरा ने गोस्वामी की पत्रकारिता पर सवाल उठाए और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद इंडिगो ने कामरा पर 6 महीने का प्रतिबंध लगा दिया। बाद में एयर इंडिया, स्पाइसजेट और गोएयर ने भी कामरा को प्रतिबंधित सूची में डाल दिया।

पीएम मोदी (PM Modi) का मॉर्फ्ड वीडियो शेयर किया

मई 2020 में कामरा ने पीएम नरेंद्र मोदी की जर्मनी यात्रा का एक मॉर्फ्ड वीडियो शेयर किया। असली वीडियो में एक 7 साल का बच्चा पीएम मोदी के लिए गाना गा रहा था। लेकिन कामरा ने उस गाने को बदलकर 'महंगाई डायन खाए जात है' कर दिया। बच्चे के पिता की आपत्ति और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के कहने पर कामरा को वीडियो डिलीट करना पड़ा।

सुप्रीम कोर्ट पर अपमानजनक टिप्पणी

2020 में, सुप्रीम कोर्ट से अर्नब गोस्वामी को मिली जमानत के बाद कामरा ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने मिडिल फिंगर दिखाते हुए एक फोटो पोस्ट की, जिसे अटॉर्नी जनरल ने अश्लील और अपमानजनक माना। इस मामले में उनके खिलाफ अवमानना याचिका भी दाखिल हुई।

Comments

Popular posts from this blog

Act of War : जब ये शब्द बन जाते हैं युद्ध का ऐलान

Constitution : पाकिस्तान का संविधान बनाने वाला बाद में कैसे पछताया

Pahalgam attack : भारत की स्ट्राइक से डरे पाकिस्तान ने दी सफाई