KKR vs RCB : जब दुनिया ने देखा IPL में इतने भी रन बनते हैं


https://uplive24.com/kkr-vs-rcb-memorable-cricket-matches-in-ipl/

IPL इतिहास का पहला मैच भी KKR vs RCB का था। तब दुनिया ने पहली बार देखा कि क्रिकेट में क्या हो सकता है।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू (KKR vs RCB) के बीच ओपनिंग मुकाबला होगा। टूर्नामेंट के अब तक के इतिहास में इन दोनों के बीच कई यादगार मैच खेले गए हैं। 

KKR vs RCB में जब भिड़े थे विराट और गौतम गंभीर

इंडियन क्रिकेट में जब गौतम गंभीर ने टीम इंडिया का कोच पद संभाला तो कहा गया कि उनके और विराट कोहली के बीच की टेंशन का क्या होगा। यह टेंशन आईपीएल में ही शुरू हुई थी, KKR vs RCB के ही एक मैच में।

साल 2013 में हुए मैच में केकेआर ने पहले खेलते हुए आरसीबी को 155 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में क्रिस गेल ने 85 रनों की शानदार पारी खेल कर मुकाबले को बिल्कुल एकतरफा बना दिया। आरसीबी ने आठ विकेट से जीत दर्ज की। 

लेकिन, यह मैच याद किया जाता है विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुए टकराव के चलते। गौतम तब केकेआर के कप्तान थे। उन्होंने 46 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। 

गेल की पारी के आगे लेकिन KKR के गेंदबाज बिल्कुल बेबस नजर आए। वह टॉप स्कोरर रहे। दूसरे नंबर पर थे 27 गेंदों पर 35 रन बनाने वाले विराट कोहली। यह पारी बहुत बड़ी नहीं थी, लेकिन विराट का सेलिब्रेशन बहुत बड़ा था। KKR vs RCB के बड़े मुकाबले में जब विराट की टीम जीती, तब उन्होंने ऐसा आक्रामक सेलिब्रेशन किया कि गौतम को बात चुभ गई।

इन दोनों खिलाड़ियों के बीच मैदान पर ही तीखी नोकझोक हुई, जिसे पूरी दुनिया ने देखा था और इसी ने इस मैच को ऐतिहासिक बना दिया।

KKR vs RCB : बैटमैन के आगे बंगलुरू पस्त

IPL की शुरुआत भी KKR vs RCB से ही हुई थी। शुरुआत मतलब आईपीएल इतिहास का पहला मैच, जो 18 अप्रैल 2008 को खेला गया था। 

बंगलुरू में KKR ने पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। सौरव गांगुली और ब्रैंडन मैक्कुलम (Saurav Ganguly and Brendon McCullum) की जोड़ी ओपनिंग करने उतरी थी। सौरव तो केवल 10 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन मैक्कुलम ने RCB के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए।

उन्होंने केवल 73 गेंदों पर 158 रनों की शानदार पारी खेली। इसमें 13 सिक्स मारे और 10 चौके जड़े। उन्होंने 216 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी। मैक्कुलम के आक्रामक अंदाज का आलम यह था कि पहले विकेट के लिए उन्होंने सौरव के साथ केवल 5.2 ओवर में 61 रन जोड़ दिए और इसमें से 12 गेंदें सौरव ने खेली थीं और बस 10 रन बनाए थे।

तब किसी ने सोचा भी नहीं थी कि टी-20 में इतना बड़ा स्कोर बनाया जा सकता है। IPL ने पहले ही मैच में दिखा दिया कि क्रिकेट के इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों का राज होगा।

मैक्कुलम की पारी का ऐसा दबाव रहा कि RCB की टीम जब चेज करने उतरी तो लगा ही नहीं कि वह जीतने के लिए खेल रही है। किसी भी समय वह लक्ष्य का पीछा करती नहीं नजर आई। RCB की पूरी टीम 16वें ओवर में केवल 82 रनों पर आउट हो गई।

KKR vs RCB के उस पहले मैच में विराट कोहली भी खेल रहे थे और तब वह पांच गेंदों पर केवल एक रन बना सके थे। 17 साल बाद जब ओपनिंग मैच में दोनों टीमें फिर आमने-सामने हैं, तब विराट टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। 

लेकिन संन्यास से पहले वह टी-20 का वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा कर चुके हैं। अब उनकी नजर है RCB को पहला IPL खिताब दिलाने पर।

KKR vs RCB memorable cricket matches in IPL

Comments

Popular posts from this blog

Act of War : जब ये शब्द बन जाते हैं युद्ध का ऐलान

Constitution : पाकिस्तान का संविधान बनाने वाला बाद में कैसे पछताया

Pahalgam attack : भारत की स्ट्राइक से डरे पाकिस्तान ने दी सफाई