Salman Khan : असल जिंदगी में किन खलनायकों से लड़ रहे सलमान खान?

https://uplive24.com/how-dangerous-is-salman-khans-illness/

सलमान खान (Salman Khan) ने खुलासा किया कि वे तीन गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। जानिए इन बीमारियों का मतलब, लक्षण, इलाज और इस संघर्ष में उनका हौसला।

बॉलीवुड की चमक-धमक और एक्शन फिल्मों के बीच जब सलमान खान (Salman Khan) मुस्कुराते हुए स्क्रीन पर नजर आते हैं, तो शायद ही किसी को यह अंदाजा हो कि उस मुस्कान के पीछे कितनी गहरी पीड़ा छुपी हुई है। 

हाल ही में जब वह 'The Great Indian Kapil Show' पर आए, तो उन्होंने जो खुलासा किया, वह चौंकाने वाला था - सलमान (Salman Khan) तीन बेहद गंभीर और जटिल बीमारियों से जूझ रहे हैं - Trigeminal Neuralgia (टीएन), Brain Aneurysm और AVM (Arteriovenous Malformation)।

ये तीनों बीमारियां न केवल चिकित्सा के लिहाज़ से चुनौतीपूर्ण हैं, बल्कि इंसान की दैनिक जिंदगी को भी बुरी तरह प्रभावित करती हैं। आइए जानते हैं कि इनका असर क्या होता है और सलमान खान (Salman Khan) के लिए इसका मतलब क्या है।

Trigeminal Neuralgia : 'सुसाइड डिजीज' क्यों कहा जाता है?

Trigeminal Neuralgia को अक्सर 'आत्महत्या वाली बीमारी' कहा जाता है। कारण है इसका असहनीय दर्द - चेहरे के एक हिस्से में बिजली के झटके जैसे तीखे दर्द की अनुभूति, जो अचानक होती है और बेहद पीड़ादायक होती है।

छूने से, ठंडी हवा या पानी से, यहां तक कि ब्रश करने जैसी मामूली चीजें भी इस दर्द को ट्रिगर कर सकती हैं। सलमान (Salman Khan) को इस स्थिति के लिए 2011 में अमेरिका में सर्जरी करानी पड़ी थी, लेकिन दर्द पूरी तरह गया नहीं।

Brain Aneurysm : सिर में छुपा हुआ टाइम बम

Brain Aneurysm एक ऐसी स्थिति है जिसमें दिमाग की रक्त वाहिका की दीवार कमजोर होकर गुब्बारे की तरह फूल जाती है। यह कभी भी फट सकती है और जानलेवा स्ट्रोक का कारण बन सकती है। कई बार यह बिना लक्षणों के रहती है, लेकिन अगर फट जाए, तो ब्रेन डैमेज या मृत्यु तक की स्थिति बन सकती है।

AVM (Arteriovenous Malformation) : नसों की उलझी हुई भूलभुलैया

AVM एक दुर्लभ लेकिन बेहद गंभीर बीमारी है, जिसमें धमनियों और शिराओं के बीच का सामान्य रक्त संचार बिगड़ जाता है। ये नसें आपस में ऐसे जुड़ जाती हैं जैसे किसी उलझी हुई रस्सी की गांठ, जिससे ब्लीडिंग का खतरा बढ़ जाता है। यह दिमाग में प्रेशर बनाकर आस-पास की नसों और नर्व्स को दबा सकती है।

Salman Khan की स्थिति कितनी जटिल

डॉक्टर्स मानते हैं कि ये तीनों बीमारियां आमतौर पर अलग-अलग कारणों से होती हैं। लेकिन अगर AVM या Aneurysm दिमाग की उसी जगह पर हो जहां Trigeminal Nerve मौजूद है, तो यह Neuralgia के दर्द को और भी ज्यादा बढ़ा सकती है।

कुछ मेडिकल रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि AVM से ब्लड फ्लो पैटर्न बदल सकते हैं, जिससे Aneurysm बन सकता है। यानी इन बीमारियों का आपस में टकराना, असर को और गंभीर बना देता है।

क्या है इलाज

इन बीमारियों का इलाज आसान नहीं है। Trigeminal Neuralgia के लिए जहां Microvascular Decompression Surgery या Gamma Knife जैसे विकल्प उपलब्ध हैं, वहीं Aneurysm और AVM के लिए कई बार बायपास सर्जरी या न्यूरो-इंटरवेंशन की जरूरत होती है।

इलाज अक्सर लंबा होता है, और राहत मिलने में समय लगता है। साथ ही, लगातार मेडिकल मॉनिटरिंग, ब्लड प्रेशर कंट्रोल, तनाव से बचाव और ट्रिगर्स से दूरी बनाना बहुत ज़रूरी होता है।

जब सलमान खान (Salman Khan) किसी फिल्म में छलांग लगाते हैं या पंच मारते हैं, तो दर्शक ताली बजाते हैं। ये तालियां उस व्यक्ति के लिए भी होनी चाहिए, जो रोज अपने शरीर की सीमाओं से लड़ता है।

Comments

Popular posts from this blog

Act of War : जब ये शब्द बन जाते हैं युद्ध का ऐलान

Constitution : पाकिस्तान का संविधान बनाने वाला बाद में कैसे पछताया

Pahalgam attack : भारत की स्ट्राइक से डरे पाकिस्तान ने दी सफाई