क्या नास्त्रेदमस ने वाकई भविष्य देखा था?
नास्त्रेदमस (Nostradamus) कौन थे, उनकी कौन-सी भविष्यवाणियां सच हुईं और साल 2026 को लेकर युद्ध, ड्रोन हमले व पश्चिमी ताकत के पतन की डरावनी भविष्यवाणियां क्या कहती हैं, uplive24.com पर पढ़िए पूरी रिपोर्ट। Who was Nostradamus : इतिहास में कुछ नाम ऐसे होते हैं, जिनका जिक्र होते ही रहस्य, डर और जिज्ञासा एक साथ जाग उठती है। नास्त्रेदमस उन्हीं नामों में से एक हैं। सैकड़ों साल पहले लिखी गई उनकी भविष्यवाणियां आज भी लोगों को हैरान करती हैं। खास बात यह है कि नास्त्रेदमस ने भविष्य को सीधे शब्दों में नहीं, बल्कि रहस्यमय दोहों और प्रतीकों के जरिए बताया, जिनका अर्थ हर दौर में नए सिरे से निकाला जाता रहा है। अब जब दुनिया 2026 के दरवाज़े पर खड़ी है, तो एक बार फिर नास्त्रेदमस की डरावनी भविष्यवाणियां चर्चा में हैं। सवाल वही है - क्या नास्त्रेदमस ने सच में आने वाले समय की झलक देख ली थी? 1600 year old Roman wine factory : तुर्की के पहाड़ों में मिली सदियों पुरानी शराब फैक्ट्री नास्त्रेदमस (Nostradamus) कौन थे और क्यों इतने प्रसिद्ध हैं? नास्त्रेदमस का पूरा नाम माइकल दि नास्त्रेदमस (Michel de Nostredame) था। ...